Monday, March 26, 2012

ॐ जय जगदीश हरे

"ॐ जय जगदीश हरे " यह आरती भारतीय हिन्दुओं के तन मन और आत्मा तक को आनंद से परिपूर्ण कर एक अद्भुत शान्ति प्रदान करती है .कारुणिक आत्मिक एवं आध्यात्मिक विचारों से परिपूर्ण इस आरती को सर्वप्रथम किस व्यक्ति ने लिखा था ? कहाँ लिखा था? तथा किस भाषा में लिखा था ? जाने :- 
       सन १८६० में पंजाब प्रान्त के फिल्लोर नामक स्थान के एक विद्वान "पंडित श्रद्धाराम फिल्लौरी "ने घर घर में गाईजाने वाली इस आरती को सर्वप्रथम अरबी - फारसी लिपि में लिखा था .कारण की उस काल में पंजाब में यही लिपि मान्य थी . भारत के अबतक के इतिहास में सर्वाधिक लोकप्रिय आरती यही है .

No comments:

Post a Comment