Wednesday, March 21, 2012

भारतीय सिनेमा

प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी "आलम आरा " इसका निर्माण 'इम्पिरिअल मुवीटोन' फिल्म कंपनी ने किया था .निर्देशन  निर्माता 'आर्देशिर इरानी 'ने स्वयं किया था . इस फिल्म के मुख्य कलाकार थे  -
मास्टर विट्ठल ,जुबेदा ,जिल्लो ,जगदीश सेठी ,और श्री पृथ्वीराज कपूर ने इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी .
इससे भी पहले मामा वारेरकर लिखित "तुकाराम ' फिल्म बनी थी किन्तु इस फिल्म के नेगेटिव पिघलकर खराब हो गए थे .
(सत्य....शर्मा )

No comments:

Post a Comment