गीध दुनिया का सबसे विचित्र पक्षियों में से एक है ,उसकी नेत्र ज्योती बहुत ही तेज होती है और पंखों में अद्भुत शक्ति होती है .! भारतीय साहित्य में "आँखें ज्ञान का प्रतीक मानी गयी हैं और पंख कर्म का" जिनकी आँखे तेज होती हैं उनको बुद्धिमान और जिनके पंख तेज होतें हैं उनको पुरषार्थ एवं परिश्रमी कहतें हैं.
विद्वानों का कथन है की "जो व्यक्ति अपने पुरुषार्थ के बल पर उच्च स्थान को पाकर भी तुच्छ कार्यों पर अपनी नजर गडाए रहतें हैं वे गीध ही हैं " 'क्योँ की गीध अपने पंखों के बल पर उचाईयों पर पहुँच कर भी भूमि पर पड़े सड़े मांस पर दृष्टी रखता है .अतः इसी उड़ान किसी का हित नहीं कर सकती !
No comments:
Post a Comment