Sunday, July 21, 2013

supryas

                 Supryas kalyan samitee , a social welfare society, that works in the field of education, health and social activities to improve the position of the poor and handicaped persons and their childrens since 2003.
In the field of education Supryas adopts needy poor students every year.
                 In this educational year of 2013- 14 Supryas adopted 38 students today in a simple program at Thanaram Aashram,Bhupatwala, Hardwar. The chief guest Dr.Sunil Batra, head of the deprtment of Commerce SMJN pg college hardwar,and Mr.Satpal Brhamchari,(formar Municipal chairman ) distributed the educational material to the needy students.
                 Adressing to the students the chief guest advised them to do their best to achive their goals. Supryas is arranging the facility and atmosphere for your education and now you have to prove yourself that you deserve it. all the students are the future of the nation .one will became a doctor, other an engineer ,one will be a administer of country and some of you will be officer or teacher, All of you are the bright future of our country , I hope you will surely get your aims.My best wishes are with you. and I am proud to be a chief guest of this program. and thankful to the members of Supryas  ,they are serving the poor.

Sunday, July 7, 2013

सुप्रयास वार्षिक आंकलन


                                वार्षिक प्रगति २०१२ -१३

प्रियजन,


... आपके सुझाव,सहयोग एवं मार्गदर्शन में सुप्रयास संस्था विगत 9 वर्षों से शिक्षा,स्वास्थ्य एवं समाजोत्थान की दिशा में निरंतर प्रयासरत चली आ रही है. वर्ष 2012 -13 मैं किये गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रही है।

* शैक्षिक वर्ष 2012 -13 मैं 40 प्रतिभावान किन्तु आर्थिक रूप से अशक्त विद्यार्थियों का चयन कर उनके एक वर्ष का शिक्षा व्यय वहन करने का उत्तरदायित्व संस्था द्वारा लिया गया था। इस पुनीत कार्य में डाo विपिन प्रेमी जी (रत्न भारती सेंटर ) द्वारा तीन विद्यार्थियों एवं श्री सुभाष शर्मा जी (प्रधान टाइम्स )द्वारा दो विद्यार्थियों की शिक्षा का व्यय वहन किया गया,संस्था आपकी हृदय से आभारी है।

* विशिष्ट सफलता -विगत सात वर्षों से संस्था के सहयोग से अध्ययन कर रही छात्राओं कु० गंगा सूद, कु० खुशबू ठाकुर एवं कु० नंदनी ने अपनी कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कु० गंगा सूद ने बी०ए ० परीक्षा उत्तीर्ण कर एल एल बी, कु० खुशबू ठाकुर ने बारहवीं प्रथम श्रेणी 70 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर एम्० बी० बी० एस० की प्रवेश परीक्षा की तैय्यारी प्रारंभ कर दी हैं कु० नंदनी शार्प मेमोरियल स्कुल फॉर द ब्लाइंड्स देहरादून में प्राइमरी में श्रेष्ठ आ कर आगे उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त है (ज्ञातव्य हो की दो वर्ष पूर्व राष्ट्रीय स्टार पर इन्होने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था).

* शैक्षिक कार्यशाला -परीक्षाओं के तनाव को दूर कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें इसके लिए समाजशास्त्र विशेषज्ञों के निर्देशन में एक कार्यशाला का आयोजन संस्था द्वारा कराया गया जिसमे विशेषज्ञ डा० जगदीश चन्द्र एवं डा० संजय महेश्वरी जी द्वारा छात्रों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और उनको उन्नति के मार्ग पर चलने को प्रेरित किया गया।

          कार्यशाला में जिज्ञासाओं का समाधान करते विशेषज्ञ एवं छात्र
 * शैक्षिक भ्रमण -वार्षिक शैक्षिक भ्रमण में "जलीय विद्युत् उत्पादन एवं वितरण" विषय अंतर्गत छात्रों को चीला (पौड़ी गढ़वाल ) स्तिथ "जल विद्युत् पावर संयत्र का प्रत्यक्ष अवलोकन करा संयंत्र के विशेषज्ञ अभियंताओं की देखरेख में कराया तथा उनकी उत्पन्न जिज्ञासाओं का समाधान कराया गया।साथ ही तैरते बिजलीघर को भी दिखाया गया।
                    चीला पॉवर हाउस एवं उसको अवलोकन करने जाते छात्र
                                                    तैरता विद्युत् उत्पादन केंद्र
भोगपुर तल्ला (पौड़ी गढ़वाल ) स्थित निराश्रित 200 छात्रों के आवासीय विद्यालय वन्देमातरम सेवा कुञ्ज में विषम परिस्थतियों में किस प्रकार छात्रों को श्रेष्ठ नागरिकों के निर्माण का कार्य सफलतम ढंग से हो रहा है का अवलोकन छात्रों को करा उनकी जीवन शैली से प्रेरणा लेने का प्रयास किया गया। सुप्रयास के छात्रों एवं सदस्यों द्वारा कुञ्ज स्थित छात्रों के साथ सहभोज भी करा।

                                   वन्दे मातरम सेवाकुंज में छात्र एवं सदस्य 

*रक्त दान -संस्था के युवा साथियों एवं सहयोगियों द्वारा गंभीर अवस्था से जुझ रहे रोगियों के जीवन रक्षण हेतु रक्त दान द्वारा सहयोग किया गया। इस पवन कार्य हेतु श्री चंद्रकांत भट्ट जी .श्री पुष्पेन्द्र कुमार जी व श्री सुमित बंसल जी द्वारा कु० कंचन के , श्री कमल पांडे जी, श्री सचिन मोहन जी एवं श्री तरुण जी द्वारा माई रुद्रा गिरी जी को ,श्री रमेश जी रतूड़ी . श्री शिवम् नारायण शर्मा द्वारा श्रीमती प्रियंका शर्मा को तथा कु० सुनीता कश्यप द्वारा एक रोगिणी को रक्त दान किया।

संस्था आपके निरंतर सुझाव वसहयोग की आकांक्षा रखती है ,और आपकी उन्नति की कामना करती है।